RangBaaz Bani Ji Reels Editing Guide / Material

अगर आप Instagram पर Bhojpuri Reels को देखते हैं , तो आपने देखा होगा की इस समय भोजपुरी गायक Tuntun Yadav के गाना Hamar Jila Hara Nhi Hai पर बना Reels बहुत वायरल हो रहा है | 

जिसमे कुछ लड़कियां इस गाने पर Mimicry कर रही हैं , वही ऊपर किसी व्यक्ति का फोटो लगा हैं | यहाँ नीचे आप उस Reels Video को देख सकते हैं |

तो दोस्तों, अगर आप भी कुछ इस तरह Reels Video अपने फोटो के साथ बनाना चाहते हैं , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं , की आखिर आप इन Reels Video को कैसे बना सकते हैं |

Read Also

Rangbaaz Bani जैसा Reels Video कैसे बनाये

इस तरह का Reels Video आप कुल 2 तरीकों से बना सकते हैं |

  • Automatic ( इसके लिए आपको VN App को USE करना होगा ) 
  • Manually ( अपने Reels को Manual Edit करने के लिए आपको Capcut और एक VPN App को Use करना होगा | 

1. Automatic Edit करें 

अगर आप अपने Reels Video को Automatic Edit करना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको Play Store से VN App को Download कर लेना हैं | 

जब आप VN App को डाउनलोड कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको यहाँ नीचे दिए गए VN Code के Image को डाउनलोड करना हैं |

अब Image Download करने के बाद आपको VN App को Open करके , Scanner वाले ICON पर क्लिक करना हैं , इसके बाद आपको इस Image को Scan करना हैं |

जब आप इस Image को Scan करेंगे , तो आपको Rangbaj Bani Ji के नाम से एक Vn Template मिलेगा , साथ ही आपको Use Template का एक आप्शन मिलेगा ,

आपको बस उसी Use Template के आप्शन पर क्लिक करके , अपने Photo को Gallary में से Choose कर लेना हैं , इसके बाद आपका Reels Automatic Edit हो जायेगा |

बस Note करने वाली बात यह हैं , की Automatic आप मनचाही लड़की के साथ अपना फोटो नहीं लगा सकते हैं , इस Template में जिस लड़की का Video हैं , आप सिर्फ उसके साथ ही अपना Photo लगा सकते हैं |

अगर आप बाकी के Girl के साथ अपना Photo लगाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको Menually अपने Reels को Edit करना होगा |

2. Manually Reels को Edit करना सीखें

अगर आप Rangbaaz Bani Ji जैसा Reels Manually Edit करना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको इन लड़कियों के Reels वीडियो को डाउनलोड कर लेना हैं |

यहाँ पर हम आपको उन 4 लड़कियों का Reels Download करने का आप्शन दे रहे हैं , जिनके साथ अधिकतर लोग अपना फोटो लगा रहे हैं |

जब आप ऊपर दिए गए Download Button पर क्लिक करेंगे , तो आपके सामने Google Drive का एक File खुल जायेगा , आप जिस भी लड़की के Reels में अपना Photo लगाना चाहते हैं , उस लड़की का Reels आप डाउनलोड कर लीजिये |

Reels Download करने के बाद आपको 2 Application अपने Phone में डाउनलोड करना हैं |

  • Capcut ( Download Capcut App )
  • Super VPN App ( Capcut India में Ban हैं , इसे Use करने के लिए VPN की जरुरत पड़ेगी ) Download Super Vpn

इसके बाद बस आपको VPN Connect करके CapCut App को Open करना हैं , और जिस लड़की के Reels के साथ आप अपना Photo लगाना चाहते हैं |

उसे Capcut में Add करना हैं , इसमें बाद आपको Overlay के आप्शन पर क्लिक करके अपने Photo को Capcut में Add करना हैं |

Photo Add करने के बाद , बस अब आपको Mask के आप्शन पर क्लिक करके , Horizontal के आप्शन पर क्लिक करना हैं , इसके बाद आपका Video Edit हो जायेगा |

अब आप अपने Video को Export करके कही भी शेयर कर सकते हैं |

अब वैसे दोस्तों अगर आपको Editing का यह Steps अच्छे से समझ में नहीं आया हैं , तो आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |

Guide Video /

Read Also

निष्कर्ष

तो दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट के जरिये , बता दिया हैं की आखिर आप Instagram पर Trend हो रहे Rangbaaz Bani Ji रील्स पर किस तरह अपना Photo लगा सकते हैं |

अगर आपके मन में अभी भी कोई Doubt हैं , तो आप उसके बारे में हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

About the author

Sonu Kumar is the owner of Instacreator Blog, on this blog he writes posts related to Instagram Bio. He is also the owner of the Hindi world's famous blog Litehindi.

Leave a Comment