2024 में Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये ( 10 आसान स्टेप्स )

Instagram Par Followers Kaise Badhaaye – Google Gemini के मुताबिक़ , आज May 2024 तक इंडिया में तकरीबन 364 Million Active Instagram Users हैं , जिनमे से अधिकतर लोग अपने अकाउंट पर बिना पैसे खर्च किये , बिलकुल Real Followers बढ़ाना चाहते हैं |

अब वैसे तो दोस्तों , आज के समय में Market में ऐसे बहुत सारे SMM Pannel Website ( जिसे हम Followers बढाने वाला वेबसाइट भी कहते हैं ) आ गए हैं ,

जिसके जरिये आप मात्र 5 मिनट के अन्दर अन्दर अपने Instagram Profile पर 1K Followers बढ़ा सकते हैं |

पर दोस्तों अगर आपको आगे चलकर Instagram से पैसे कमाना हैं , तो आपको इन सब चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए आपको बस Organic और Real तरीके का USE करके अपने Instagram Account पर Followers बढ़ाना चाहिए |

और इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Step By Step गाइड करने वाले हैं , की आखिर कैसे आप 2024 में अपने Instagram Account पर तेजी से Real तथा Engaged Followers बढ़ा सकते हैं |

तो अगर आपको भी जल्दी से जल्दी अपने Insta Account पर Real Followers बढ़ाना हैं , तो आप बस इस पोस्ट ( Instagram Par Followers Kaise Badhaye ) को अंत तक पढ़िए |

Organic तरीके से Followers बढाने के फायदे – अगर आपके Instagram Account पर Organic Followers रहता है , तो आप Brand Promotion, Refer & Earn App जैसे तरीकों का USE करके Instagram से पैसे कमा सकते हैं ,

Contents show

Instagram Par Followers Kaise Badhaye ( Without Money & App )

काफी Research करने के बाद , हमने 9 ऐसे POINT बनाया हैं , जिसको Follow करके आप साल 2024 में अपने Insta Profile पर 100% Real तथा Engaged Followers बढ़ा सकते हैं |

Instagram पर Followers बढाने के लिए , यह बहुत जरुरी हैं की आप इन Point को अच्छे से Follow करें ,

तो दोस्तों , अगर आपको भी इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाना हैं , तो आपको किसी भी हालत में इन 9 Steps को जरूर Follow करना होगा , यहाँ नीचे हम इन सभी Steps के बारे में आपको एक एक करके बता दे रहे हैं |

1. अपने अकाउंट को Professional Account में बदले

अगर आप 2024 में अपने Instagram पर काफी तेजी से Organic followers बढ़ाना चाहते हैं , तो इसके लिए भैयाजी आपको अपने Account को Professional Account में Switch करना होगा |

याद रखिये दोस्त , की जब हम कोई नया Instagram Account बनाते हैं , तो डिफाल्ट रूप से हमारा Account इंस्टाग्राम के Personal Account में Switch होता हैं | जिसे आपको Professional Mode में Switch करना होगा |

ऐसा इसलिए दोस्तों , क्योंकि Professional Mode में आपको Instagram के तरफ से ऐसे बहुत सारे Tool और Features मिलता हैं , जो आपके Content की Reach बढ़ाने में बहुत मदद करता हैं |

इसलिए दोस्तों अगर आप भी अपने Instagram Account पर Real Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो इसका पहला STEP है अपने Personal Account को Professional Account में Switch करना |

नहीं आता क्या आपको – क्या आपको Instagram Account को Professional Account में Switch करना नहीं आता , कोई बात नहीं आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर बड़े ही आसानी से अपने अकाउंट को प्रोफेशनल Account में Switch करना सिख जायेंगे |

2. एक Creator के रूप में Instagram पर काम कीजिये

Followers बढाने का हमारा दूसरा Steps हैं , एक Creator के रूप में Instagram पर काम करना | आप में ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो केवल खुद के Photo को Instagram पर डालते होंगे |

अब आप खुद सोचिए , की अगर आप केवल खुद का फोटो खींचकर Instagram पर अपलोड करते हैं , तो आपको सिर्फ वही लोग Follow , Like करेंगे , जो आपके दोस्त या रिश्तेदार होंगे |

वही अगर आप एक Creator बनकर Reels बनाते हैं , तो आपके Reels को अनजान लोग भी देखेंगे जिससे आपको बहुत सारे Followers और Like मिलने की संभावना होगी |

तो दोस्तों अगर आपको भी 2024 में अपने Instagram Account पर तेजी से Followers बढ़ाना हैं , तो आज से ही आप किसी Niches को Select करके उसपर Content बनाना शुरू कर दीजिए |

Ankur K Vines से सीखीए इस बात को

Instagram पर आज के समय में Ankur K Vines का Reels Video बहुत Viral होता हैं , अभी के समय में इनके Account पर तकरीबन 1.6 Million Followers हैं |

लेकिन आप खुद सोचिए , की अगर ये क्रिएटर की तरह Reels ना बनाकर Users के तरह सिर्फ अपना Photo Upload करते | तो क्या आज इनके Account पर इतने Followers होते |

Followers बढाने वालो ध्यान दो – आप यह समझ गए होंगे की अगर , हमें Instagram पर तेजी से Followers बढ़ाना हैं , तो इसके लिए हमें Content बनाना होगा , पर अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा हैं की आखिर किस टॉपिक पर हमें Content बनाना चाहिए | तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |


3. अपने प्रोफाइल को Customize कीजिये

Instagram पर Followers बढ़ाने का हमारा तीसरा Steps हैं , अपने Profile को अच्छी तरह से Customize करना | अगर आपका Profile अच्छे से Customize रहेगा, तो जो लोग भी आपके प्रोफाइल को Visit करते हैं वो आपको जरूर Follow करेंगे |

वही अगर आपका Profile अच्छे से Customize नहीं हैं , तो By Chance ही आपके Profile पर आये लोग आपको Follow करें | इस बात को अच्छे से समझने के लिए आप पहले यहाँ नीचे दिए गए Guide Image को देखिये |

ऊपर दिए गए Photo में आप कुल 2 Instagram Account को देख सकते हैं , जिसमे से पहला Account पुरे तरीके से Customize हैं वही दूसरा अकाउंट को बिल्कुल भी Customize नहीं किया गया है |

अब आप अपने दिल पर हाथ रखकर , सोचिए की आपका मन किस Account को Follow करने के लिए बोल रहा है , मुझे जहां तक लगता है की आपका मन पहले वाली Account को Follow करने के लिए बोल रहा होगा , जो पूरी तरीके से Customize हैं |

तो इसलिए दोस्तों अगर आप Instagram Par Followers Kaise Badhaye के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं , तो Followers बढाने का हमारा तीसरा कदम हैं , अपने Account को Customize करना |

Followers बढाने के लिए अकाउंट को कुछ ऐसे Customize कीजिये

  • एक अच्छी Profile Photo लगाए – Instagram Profile को Customize करते समय , सबसे पहले आपको एक अच्छी सी प्रोफाइल फोटो लगानी हैं , अगर आपको कोई Ideas नहीं हैं की आखिर Profile Picture कैसा होना चाहिए , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप ( How To Create Instagram DP ) YouTube Video को देखिये |
  • कुछ Bio Ideas को लिखिए – जब आप एक अच्छी सी Profile Picture बना लेते हैं , तो इसके बाद आपको कुछ Bio Ideas को लिखना हैं , हमने अपने इस Blog पर Best Bio For Girls से लेकर Bio For Boys तक के बारे में Bio Ideas लिखा हैं | तो आप हमारे Instagram BIO Category को Vissit करके अपने लिए एक अच्छा सा BIO पा सकते हैं |
  • Profile में कुछ Link Add कीजिये – Account को Customize करते समय आपको अपने Profile में कुछ Link को भी Add करना हैं , इससे आपका प्रोफाइल दिखने में अच्छा लगता हैं , अगर आपके पास कोई Website, Blog, YouTube Channel हैं तो आप उसका Link अपने Bio में Add कर सकते हैं , अगर आपके पास इनमें से कोई भी चीज नहीं हैं तो आप Facebook Profile का URL लगा दीजिए |
  • कुछ Highlight Add कीजिये – जिस तरह ससुराल में आपकी साली शोभा बढ़ाते हैं , ठीक उसी तरह highlight आपके Instagram Profile की शोभा बढाती हैं , इसलिए आपको अपने प्रोफाइल में कम से कम 4 highlight तो जरूर Add करके रखना है |

तो दोस्तों ऊपर बताये गए , 4 POINT को Follow करके आप अपने Insta Profile को काफी अच्छे तरीके से Customize कर सकते हैं |

Read More

Professional DP १ Click में बनाये 👇

अपने Instagram Account को अच्छे से Customize करने के लिए , आपके DP का Professional दिखना बहुत जरुरी हैं , अब अगर आपको यहाँ नीचे दिए गए Photo जैसा DP बनाना नहीं आता हैं , तो चिंता वाली कोई बात नहीं हैं |

https://app.pfpmaker.com एक ऐसी वेबसाइट हैं , जो Automatic आपका 400 Plus Professional DP बना देगा , आपको बस इस वेबसाइट पर जाकर अपना Photo Upload करना हैं |

https://app.pfpmaker.com एक ऐसी वेबसाइट हैं , जिसकी हेल्प से आप अपना प्रोफेशनल Instagram DP बना सकते हैं |

4. अपने Reels को अच्छे से EDIT कीजिये

आज के समय में Instagram पर जितने भी Reels Video Viral होते हैं , उनके वायरल होने का एक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कारण उनकी Editing भी होता हैं |

अगर आपके Reels Video को कुछ इस तरह से EDIT किया गया हैं , जिसको देखकर कोई व्यक्ति बोर हो जाता हैं और आपकी Reels को SKIP कर देता हैं , तो शायद ही आपका Reels Viral हो और जब Reels Viral ही नहीं होगा , तो भला Followers कैसे बढ़ेंगे |

इसलिए दोस्तों आपको अपने Reels को काफी अच्छे से EDIT करना हैं , जिसे वह 10x Time engaging and attractive बन जाएँ |

आज के समय में आपको अपने Reels Video को किस प्रकार Editing करना चाहिए , इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए यहाँ नीचे दिए गए Guide Image को देखिये |

जब आप अपने Reels Video को अच्छे से EDIT करते हैं , तो लोगो को आपके Reels Video देखने में बहुत मजा आता हैं , जिससे वो अंत तक आपके Reels Video को देखते हैं ,

जिससे Instagram के Algortham को यह समझ आ जाता हैं , की यह रील्स वाकई बहुत अच्छा हैं तभी तो लोग इसे अंत तक देखते हैं , जिसके बाद Instagram आपकी Reels की Reach और बढ़ा देता हैं |

और यह तो हम सभी जानते हैं , की जब किसी Reels Video का Reach बढ़ता हैं तो हमें काफी ज्यादा Views मिलता हैं , और जब VIEWS मिलेंगे तो Followers तो कहीं नहीं जाने वाले |

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए – अगर आप मोबाइल से Reels Editing करना चाहते हैं , तो आप VITA , Cap Cut Kinemaster जैसे Editing Application का USE कीजिए |

Buy Reels Editing Pack👇

अपने Reels Video को अच्छे तरह से Editing करके , उसे 10X TIME Engaging बनाने के लिए आपको Trending Sound Effect, Overlays, Motion Background etc की जरुरत होगी |

आप मात्र 99 Rupees देकर , इन सभी चीजों को हमारे Store से Buy कर सकते हैं |

5. Trending Audio का USE कीजिये

अपने Reels Video को Viral कर अधिक से अधिक Followers प्राप्त करने के लिए , आपको Trending Audio का USE करके रील्स वीडियो बनाना चाहिए ,

आपकी जानकारी के लिए बता दे , दोस्तों की Instagram पर हमेशा बहुत सारे Audio Trend हो रहे होते हैं , अगर समय होते उनपर एक अच्छा सा Reels Video बना दिया जाए |

तो इस बात के बहुत ज्यादा चांस हो जाता हैं , की हमारा Reels Viral हो क्योंकि Instagram का Algorithm Trending Audio पर बने Reels Video को ज्यादा Reach देता हैं |

उन Trending Audio पर Reels बनाये जिनपर कम लोगो ने अपना Reels बनाया हैं?

पर दोस्तों आपको एक बात का खास ख्याल यह रखना है , की आपको सिर्फ और सिर्फ उन्ही Trending Audio पर अपना Reels Video बनाना है , जिनपर काफी कम लोगों ने Reel बनाया है | आपको उन Trending Audio पर रील्स बनाने से बचना चाहिए |

जिनपर काफी ज्यादा लोगो ने Reels Video को बनाया है ,

अगर आप कम Followers होते हुए भी , उन Trending Audio पर Reels Video को बनाते हैं , जिनपर Already बड़े बड़े Creator अपना रील्स बना चुके हैं |

तो Instagram उनकी Reels को अधिक Reach देगा , आपका Reels समझिए की बड़े Creator के बीच कहीं खो ही जायेगा |

बाकी अगर आपको जानना हैं , की आखिर कैसे हम Instagram पर Trend हो रहे Audio को ढूंढे , तो इसके लिए आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |


6. Regularity बनाए रखें

आज के समय में किसी भी Social Media पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Regularity बनाए रखना बहुत जरूरी हैं।

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेली Content Upload नही कर पा रहे हैं। तो शायद ही आपने अकाउंट पर जल्दी से जल्दी फॉलोअर्स बढ़े।

2024 में अगर आपको जल्दी से जल्दी अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना हैं। तो इसके लिए आपको रेगुलर कंटेंट को अपलोड करना होगा ।

वैसे अगर आप रेगुलर Content Upload नही कर सकते है। तो आपको एक Fix Time Schedule करना है। की मुझे हर दो दिन पर एक कंटेंट बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना है।

बाकी अगर आप रोजाना कंटेंट अपलोड कर रहे हैं। तो यह बहुत अच्छा होगा जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ।

7. कुछ Hashtags का USE कीजिए

आप माने या ना माने , लेकिन आज के समय में भी Hashtags इंस्टाग्राम पोस्ट का Reach बढ़ाने में बहुत मदद करता हैं।

Hashtags का USE करके आप अपने पोस्ट को Target Audience तक पहुंचाने के साथ साथ अपनी पोस्ट की Reach भी बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा Hashtags का Use करने से आपको निम्नलिखित फायदा होता है। जो कुछ इस प्रकार है।

  • आपकी community बनने लगता हैं।
  • हैशटैग्स का Use करके आप Trending चीजों का फायदा उठा सकते हैं।

इसलिए दोस्तों अगर आप 2024 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। तो कोई भी पोस्ट अपलोड करते समय उससे रिलेटेड Hashtags का Use जरूर कीजिए

उदाहरण के लिए जैसे –

  • यदि आप Traveling Content Post कर रहे हैं। तो आप #travel, #vacation #explore #wanderlust जैसे Hashtags का USE कर सकते हैं |
  • वही अगर आप Fashion Content Post कर रहे हैं , तो आप #fashion, #style #streetstyle जैसे Hashtags का USE कर सकते हैं |
  • इसी प्रकार अगर आप Food Content Post कर रहे हैं , तो आप #Food, #Foodie #yum #delicious जैसे Hashtags का USE कर सकते हैं |

8. Professional Bio लिखिए

हमने आपको ऊपर एक Photo के द्वारा समझाया था , की आखिर Instagram Account को Professional Look देने में BIO का कितना अहम रोल होता हैं , इसलिए दोस्तों आपको अपने Bio को Professional तरीके से लिखना हैं |

ताकि जब भी कोई Users आपका Profile देखे, तो आपका प्रोफाइल उसे Trustable और Atractive लगे | एक अच्छा BIO Ideas आप इन 5 Steps को Follow करके लिख सकते हैं |

  • सबसे पहले अपना नाम लिखिए
  • आपका प्रोफेशन या आप क्या काम करते हैं , उसके बारे में लिखिए ( उदहारण के लिए Students, Job Woker, Doctor , Nurse, Housewife )
  • आपकी Hobby का हैं इसके बारे में लिखिए ( जैसे खेलना , खाना बनाना , संगीत सुनना इत्यादि )
  • अपना Email ID दीजिए
  • अपने bio में अपने वेबसाइट, फेसबुक प्रोफाइल का Link Add कीजिये

इन 5 Steps को Follow करके , यहाँ नीचे देखिये की हमने कैसा Instagram Bio लिखा हैं |

👉 Sonu Kumar | Belongs Yadav Faimly
🤵Blogger | 💻 Content Writer 
🚖I Love friving car , on road 
👉helps7@gmail.com
www.instacreator.in

तो आप भी ऊपर बताए गए इन Steps को Follow करके , एक अच्छा सा Bio Ideas लिखिए , बाकी आपको पहले से ही लिखा हुआ रेडीमेड Bio Ideas चाहिए , तो इसके लिए आप हमारे Insta Bio Ideas category page को Visit कीजिये , हमने पहले से ही बहुत सारे Bio Ideas लिख रखे हैं |

जिसका USE आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं , तो कुल मिलाकर दोस्तों अगर आपको 2024 में भी अपने Instagram Profile पर तेजी से Followers बढ़ाना हैं , तो इसका आठवाँ स्टेप्स हैं एक शानदार BIO लिखना |

9. Spam Followers को Remove कीजिये

अगर आपके Account पर 1% भी Spam Followers हैं , तो यह आपके Instagram Account के Reach पर काफी Negative असर डाल सकता हैं |

अगर आप Insgtagram Algoritham को थोड़ा बहुत भी समझते हैं , तो आपको यह मालूम होगा की की Instagram पहले आपके Content को कुछ लोगो को दिखाता हैं |

अगर वो कुछ लोग आपके Content के साथ interact होते हैं , तो ही Instagram आपके पोस्ट को आगे के तरफ Reach देता हैं | अब आप खुद सोचिए की अगर Instagram आपके Content को पहले Spam Followers के पास ही भेज दे , तो क्या होगा |

जाहिर सी बात हैं , की Spam Followers आपके Post के साथ interact ( यानि आपके पोस्ट को लाइक , कमेन्ट Watch ) नहीं करेंगे | जिससे आपका Reach काफी कम हो जायेगा |

इसलिए आज ही अपने Instagram Account से Spam Followers को Remove कीजिये , याद रखिये 10 हजार Spam Followers से अच्छा हैं 1 Real और Active Followers |

Spam Followers को चुटकी में हटाए – Spam Followers की समस्या को देखते हुए , Instagram ने Potential Spam नाम का एक फीचर्स निकाला हैं , जिसके जरिये आप एक ही Click में अपने अकाउंट से सारे Spam Followers को Remove कर सकते हैं |

10. दुसरे क्रिएटर के साथ Collab Video बनाये

अगर अच्छा Content बनाने के बावजूद भी , आपके Followers नहीं बढ़ रहे हैं , तो मुझे जहाँ तक लगता हैं की आपको दुसरे Creator के साथ Collab Video बनाना चाहिए |

आप उस Creator के साथ अपना Collab Video बना सकते हैं , जिसके Instagram पर Already काफी अच्छे खाशी Fan Following हैं |

जब आप किसी Creator के साथ अपना Collab Video बनाते हैं , तो आपका बनाया गया वीडियो आप दोनों के Profile पर Show होता हैं |

जिससे उस क्रिएटर के Followers ( जिसके साथ आपने Collab Video बनाया हैं ) वो आपके Profile पर आकर आपको Follow करते हैं |

तो अगर आप हज़ार कोशिशों के बाद भी , अपने Account पर Followers नहीं बढ़ा पा रहे हैं , तो आपको कम से कम एक बार किसी बड़े क्रिएटर के साथ Collab Video जरुर बनाना चाहिए |

और हाँ दोस्तों Collab Video आपको अपने ही Niches के Creator के साथ बनाना होगा , तभी आपको Real तथा Active Followers मिलेगा

Followers बढाने वालो ध्यान दो – तो दोस्तों यहाँ तक हमने आपको कुल 10 Tips & Trick बता दिया हैं , जिसको Follow करके आप 2024 में अपने Instagram Profile पर काफी तेजी से Organic Followers को बढ़ा सकते हैं |

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये ( क्या करें और, क्या ना करें )

अगर आप आज के समय में Instagram पर Followers बढ़ाने जा रहे हैं , ताकि आप उससे कुछ पैसे कमा सके , तो कुछ ऐसे काम हैं जिसे आपको कभी नहीं करना हैं , वही कुछ ऐसे काम है जिसे आपको हर हाल में करना है |

यहाँ नीचे दिए गए टेबल में आप इसकी Information को देख सकते हैं |

क्या करेंक्या ना करें
Profile Picture में आपका Photo बिलकुल साफ़ तथा Professional Look के साथ रखे |अगर आप Instagram का USE professionally कर रहे हैं , तो अटपटी फोटो ना लगाएं , और कम resolution वाली फोटो लगाने से बचे
अपना Username काफी सरल रखे , ताकि कोई भी व्यक्ति उसे आसानी से पढ़कर याद रख सके ( उदहारण के लिए Sonu_990 )Username में $#%&^* जैसे शब्द लगाने से बचे | इससे आपकी Profile को Instagram पर Search करके निकालना मुश्किल हो सकता हैं |
HD Quality में अपना Reels Upload करें , तथा Relevant Hashtags का USE कीजियेज्यादा से ज्यादा 30 Hashtags का ही USE कीजिये , इससे ज्यादा नहीं |
खुद का बढ़िया से बढ़िया Content बनाये , और आर्गेनिक तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाये |दूसरों का Content Copy करके Instagram पर अपलोड मत कीजिए , और ना ही Followers बढाने के लिए किसी App या Website का USE कीजिये |
Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2024

Read More

निष्कर्ष

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में Instagram Par Followers Kaise Badhaye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , लेकिन अगर आपके मन में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने से संबंधित अभी भी कोई doubt हैं ,

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बताइए |

हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके सवाल का जवाब देंगे , बाकी आप यहाँ नीचे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? से सबंधित कुछ FAQ Question को पढ़ सकते हैं |

FAQ – Instagram Par Followers Kaise Badhaye

ऐप या वेबसाइट के जरिये फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ाना चाहिए ?

जब आप किसी App या Website के जरिये अपने Instagram Profile पर Followers बढ़ाते हैं , तो जो लोग भी आपको Follow करते हैं तो अपने Fake Account से आपको आपको Follow करते हैं , जिससे आपका Reach बहुत कम हो जाता हैं , यही कारण हैं की आपको किसी App या Website के जरिये Followers नहीं बढ़ाना चाहिए |

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जल्दी से जल्दी 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं , तो आप बस Trending Audio के साथ अपना Reels बनाना शुरू कर दीजिए , अगर आपका कोई भी Reels Video Viral हो जाता हैं , तो आप एक दिन में 1000 फॉलोअर्स बड़े ही आसानी के साथ पा सकते हैं |

हमें App , Website या किसी अन्य व्यक्ति से Followers कब खरीदना चाहिए ?

अगर आपको आगे चलकर Instagram के जरिये पैसे नहीं कमाना हैं , तो आप Followers को Buy कर सकते हैं |

About the author

Sonu Kumar is the owner of Instacreator Blog, on this blog he writes posts related to Instagram Bio. He is also the owner of the Hindi world's famous blog Litehindi.

Leave a Comment