इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ( 6 सीक्रेट तरीके )

Instagram Par 1K Followers Kaise Badhaye– अगर आपके Instagram Profile पर अभी तक 1K Followers नहीं हैं , और आप जल्द से जल्द 1K फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं |

आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसको अगर आप अच्छे से Follow करते हैं , तो आप जल्दी ही अपने प्रोफाइल पर 1K फॉलोअर्स बढ़ा लेंगे |

वैसे दोस्तों मेरे ख्याल से आज के समय में सभी लोगो को अपने Profile पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स बढ़ा कर तो रखना ही चाहिए , इससे आपको 2 Benefits मिलेंगे |

  • इंस्टाग्राम से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी
  • लड़कियाँ आपको जल्दी से Reply देगी

तो भैया जी , सोचिए मत इस पोस्ट में बताए गए Tips & Trick को फॉलो कीजिए, और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जल्दी से जल्दी 1000 फॉलोअर्स बढ़ाइए | 

Instagram Par 1K Followers Kaise Badhaye

#1. अपने अकाउंट से Spam Followers को हटाए

SPAM Followers Memes

100 Spam Followers से हज़ार गुना अच्छा 10 रियल फॉलोअर्स , क्योंकि अगर आपके Instagram Account पर 1% भी Spam Followers हैं | तो यह आपके Growth और Reach के लिए बहुत खराब है | 

Spam Followers ऐसे फॉलोअर्स होते हैं , जो एक बार हमें फॉलो कर ले तो फिर हमारे किसी पोस्ट को देखते तक नहीं हैं | तो फिर लाइक कमेन्ट करना तो दूर की बात हैं | 

आज के समय Creator पैसे देकर किसी App या Website से Followers Buy कर लेते हैं , जो की उनकी सबसे बड़ी गलती होती हैं , 

क्योंकि पैसे देकर ख़रीदा गया Followers सिर्फ नाम के होते हैं , वो भी Spam के Category में आते हैं , हालांकि मार्केट में कुछ ऐसे भी Website तथा App हैं जो कुछ हद तक Real Followers देते हैं |

अब दोस्तों कुल मिलाकर कहें , तो अगर आपके Account पर SPAM Followers हैं , तो उसे आप जल्दी से जल्दी Remove कीजिए , स्पैम फॉलोअर्स को Remove करने के लिए आप Instagram के एक नए फीचर्स Potential Spam का USE कर सकते हैं | 

यहाँ नीचे Potential Spam Tool को USE करने का Guide Video दिया गया है |


#2. अपनी Profile को Attractive बनाये

अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जल्दी से जल्दी 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, आपको अपने Profile को काफी ज्यादा Attractive बनाना होगा | क्योंकि आपको शायद मालूम ही होगा की जो दिखता है वही बिकता है | 

यह कहावत आपके Instagram Profile पर भी फिट बैठता है , अगर आपका Profile दिखने में Attractive और Professional लगेगा , 

तो Instagram आपको ज्यादा से ज्यादा Reach देगा , और लोग भी आपको Follow करेंगे |  इसलिए दोस्तों यह बात आप याद रखिये की अगर आपको शुरुआती के 1000 Followers चाहिए | 

तो इसके लिए आपका Instagram Profile काफी Attractive और Professional दिखना चाहिए | 

अपने प्रोफाइल को Attractive तथा Professional कैसे बनाये 

  • सबसे पहले एक बढ़िया सा DP लगाए
  • Attractive Bio लिखिए , BIO Ideas के लिए आप हमारा BIO Category Page Visit कीजिये 
  • अपने Social Media के URL को BIO में Add कीजिये 
  • 5 से 6 Highlights बनाये

#3. अपने अकाउंट को Professional Account में Switch कीजिए 

सबसे पहले आप समझ लीजिये , इंस्टाग्राम पर आपको मुख्य रूप से 2 तरह के अकाउंट मिलते हैं | जिनके नाम मैं आपको यहाँ नीचे बता रहा हूँ | 

  • Personal Account
  • Professional Account 

जब हम इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंट बनाते हैं तो Default रूप से हमारा Account Personal Account में Switch रहता है | और हमारे Research के Accoding Instagram ऐसे Account को ज्यादा से ज्यादा Reach नहीं देता हैं | 

सबसे ज्यादा Reach इंस्टाग्राम Professional Account को देता हैं ,  तो कुल मिलाकर मेरे कहने का मतलब यही है की अगर आपको भी जल्द से जल्द अपने Instagram Account पर 1K Followers चाहिए | 

तो आप जल्द से जल्द अपने Personal Account को Professional Account में Switch कर लीजिये , ताकि इंस्टाग्राम आपको ज्यादा से ज्यादा Reach दे सके | 

वैसे दोस्तों जब आप अपने अकाउंट को Professional Account में भी आपको 2 Type के Account मिलते हैं ,

  • Creator Account
  • Business Account 

Account Switch करते समय आपको हमेशा Creator के Option को चुनना हैं , वहीं अगर आपने कोई बिजनेस प्रमोट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है | तो आप Business के आप्शन को भी चुन सकते हैं |

यहां नीचे दिए गए Guide Video को देखकर आप समझ सकते हैं कि आखिर किस तरह से अपने Personal Instagram Account को Professional Account में बदला जाता हैं |

#4. ज्यादा से ज्यादा Reels Video बनाये 

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा Reels Video बनाना बहुत जरूरी है , अगर आप अभी तक ज्यादा से ज्यादा Reels Video ना बनाकर सिर्फ Post पर ध्यान दे रहे हैं | तो आप समझ लीजिए की आप 90% फॉलोअर्स ऐसे ही जाने दे रहे हैं | 

मैं यह बात इसलिए कह रहा हूँ , क्योंकि Google Bard के मुताबिक़ 2 Billion ऐसे Instagram Users हैं , जो हमेशा Reels Video देखते हैं | इनमे से कम ही लोगो किसी के Photos और Normal Post को देखते होंगे | 

इसलिए दोस्तों अगर आपको भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑर्गेनिक तरीके से 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना है, तो तो आज से ही आप ज्यादा से ज्यादा Reels Video बनाना शुरू कर दीजिए |

#5. अपने Reels को बढ़िया से EDIT कीजिये 

सिर्फ ज्यादा से ज्यादा Reels Video को Upload करने से आपके Account पर 1K Followers नहीं बढ़ जायेंगे , इसके लिए आपको अपने Reels को बढ़िया से EDIT करना होगा | 

क्योंकि जब आप अपने Reels Video को बढ़िया से EDIT करेंगे , तो लोगो को आपके Reels देखने में मजा आएगा , जिसके चलते हो लास्ट तक देखेंगे | 

इससे आपके Reels Video का Reach बढ़ेगा , जिससे आपका Reels Video Viral भी हो सकता है | और अगर आपके Reels पर 5 लाख भी VIEWS आ गए  | तो 1000 Followers आप तुरंत पा लेंगे |

अब दोस्तों बात आई की आखिर अपने Reels Video को बढ़िया से EDIT कैसे करें , तो यहाँ नीचे हम आपको कुछ Tips बता रहे हैं | जिसको Follow करके आप अपने रील्स वीडियो को बढ़िया से Edit कर सकते हैं | 

  • अपने Reels में Motion Background का USE कीजिए 
  • Trending Sound Effect तथा Background Music का इस्तेमाल कीजिये 
  • Animated Icon का भी इस्तेमाल करना जरुरी हैं |
  • Caption ( Subtitle ) का USE कीजिए | 
  • अपने Reels का थोडा बहुत Color Correction करके उसे Cinematic Look दीजिए |

तो ऊपर बताए गए Steps को Follow करके आप आप Reels Video को अच्छे तरह से EDIT कर सकते हैं , जिसके वायरल होने का चांस बहुत ज्यादा हो |

#6. Trending Audio पर अपना रील्स बनाइये 

इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम समय में 1K Followers बढाने का सबसे आसान तरीका, Trending Audio पर रील्स बनाने का हैं | आपको बताते चले दोस्तों की अक्सर Instagram पर ऐसे Audio Trend होते रहते हैं जिनपर समय रहते अगर Reels Video बना दिया जाए | 

तो इससे हमारा Reels Video का वायरल होने का चांस 60% बढ़ जाता हैं | अब दोस्तों हो सकता हैं की आपने कुछ लोगो के मुंह से यह कहते हुए सुना होगा | 

की Trending Audio पर Reels Video बनाने का कोई फायदा नहीं हैं , हमने ना जाने कितने Trending Audio पर Reels बना लिए लेकिन हमें कोई फायदा नहीं हुआ | 

अब दोस्तों काफी हद तक यह बात सही हैं , लेकिन पूरा सच नहीं हैं दरअसल Trending Audio पर Reels Video बनाने का Benifits आपको तभी मिलेगा , 

जब आप उस Trending Audio पर Reels बनाइएगा , जिनपर काफी कम लोगो ने Reels Video को बनाया हैं | क्योंकि अगर आप कम फॉलोअर्स होने के बावजूद भी उन Trending Audio पर Reels बनाइएगा , जिनपर Already बड़े बड़े क्रिएटर अपना रील्स बना चुके हैं | 

तो Instagram का Algorithm उन लोगो के Reels को Viral करेगा , जिनका Followes ज्यादा हैं | आपका Reels उनके रील्स के बीच समझिए कहीं ग़ायब ही हो जायेगा |

कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Instagram Account पर 1K Followers बढाने के कुल 6 Tips & Tricks के बारे में बता दिया हैं , इन टिप्स को Follow करके आप 1000 Followers बड़े ही आसानी से पा लेंगे |

इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में 1k फॉलोअर्स कैसे मिलते हैं?

जब आपका कोई Reels Video Viral हो जाता हैं , और उसपर Million Plus VIEW आने लगते हैं | तो आपको हर एक 5 मिनट में 1000 Followers मिलते हैं | लेकिन आप बिना Reels Viral किये 5 मिनट में 1K Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो इसके लिए आप MY Fame जैसी वेबसाइट का USE कर सकते हैं |

इस Website से आप काफी Chipe Rate में Followers को Buy कर सकते हैं ,

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए video?


यह भी पढ़े

You have to wait 30 seconds.

Generating Link…

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप भी अपने Instagram Profile पर जल्दी से जल्दी Organic तरीके से 1000 Followers को बढ़ाना चाहते हैं , तो इस पोस्ट में बताये गए 6 Tips & Tricks को ज़रुर Follow कीजिये |

मुझे आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं , की अगर आप इन Tips को अच्छे से Follow करते हैं , तो आप 10 दिन के अन्दर अन्दर अपने अकाउंट पर 1000 Followers को पा लेंगे |

चलिए दोस्तों अब हम Instagram Par 1K Followers Kaise Badhaye से सबंधित कुछ FAQ Question को देख लेते हैं , जिन्हें लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – Instagram Par Daily 1K Followers Kaise Badhaye

दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

रोजाना 1000 Followers बढाने के लिए आपको या तो अपना Reels Video वायरल करके उसपर 50 हजार से ज्यादा व्यू लाना होगा , या किसी Followers बढाने वाला एप या वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा |

क्या 5 मिनट में 1K Followers पाना संभव हैं?

हाँ बिलकुल संभव हैं , अगर आपके किसी Reels Video पर Million Plus View आ रहा हैं , तो आपके अकाउंट में 5 मिनट के अन्दर अन्दर 1000 नए Followers आ सकते हैं |

About the author

Sonu Kumar is the owner of Instacreator Blog, on this blog he writes posts related to Instagram Bio. He is also the owner of the Hindi world's famous blog Litehindi.

Leave a Comment